मस्जिद में चल रही थी IED बनाने की क्लास, अचानक फटने से 30 तालिबानी आतंकियों की मौत
Image Credit: Shortpedia
अफगानिस्तान की एक मस्जिद में बम बनाने की क्लास के दौरान हुए हादसे में अबतक 30 तालिबानी आतंकवादियों की मौत हो चुकी है. अफगान नेशनल आर्मी के मुताबिक, मरने वालों में 6 विदेशी भी शामिल थे, जो बारूदी सुरंग बनाने में एक्सपर्ट थे. बताया जा रहा है कि यही 6 लोग अन्य आतंकियों को दौलताबाद जिले के गांव में स्थित मस्जिद में आईईडी (IED) और बम बनाने की लाइव ट्रेनिंग देने के लिए आए थे.