iPad चार्जर के लिए पत्नी ने की चौथे पति की हत्या, चाकुओं से किए कई वार
Image Credit: facebook
एक रिटायर्ड चार्टर्ड एकाउंटेंट ने अपने चौथे पति को एक आईपैड चार्जर के लिए चाकुओं से गोद कर मौत के घाट उतार दिया. 65 वर्षीय रिटायर्ड सीए पेनेलोप जैक्सन पर आरोप है कि उसने वेस्टन-सुपर-मारे के पास बैरो गांव में 78 वर्षीय डेविड जैक्सन की हत्या की है. पेनेलोप जैक्सन के दामाद, जेरेमी मुलिंस ने कहा है कि वारदात के दौरान दंपति रसोई में था. साथ ही उन्होंने दावा किया कि एक आईपैड फोन चार्जर को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ.