जूरी के फैसले के खिलाफ अपील करेंगी एम्बर, नहीं दे पाएंगी जॉनी को 80 करोड़
Image Credit: twitter
जॉनी डेप और एम्बर हर्ड केस में जूरी ने एम्बर से 116 करोड़ रूपए डेप को देने को कहा था। इस फैसले पर एम्बर के वकील ने कहा कि अदालत में कई चीजों की अनुमति दी गई थी जिनकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी, जिसकी वजह से जूरी भ्रमित हो गई। एम्बर हर्ड फैसले के खिलाफ अपील करेंगी। एम्बर हर्जाने में 80 करोड़ के भुगतान करने में असमर्थ हैं।