अमिताभ ने 23 करोड़ में बेची पिता की खरीदी हुई दिल्ली वाली प्रॉपर्टी
Image Credit: Shortpedia
अमिताभ बच्चन ने दिल्ली के गुलमोहर पार्क में स्थित बंगला 'सोपान' को 23 करोड़ में बेचा। ये प्रॉपर्टी उनके पिता ने खरीदी थी। Nezone ग्रुप के सीईओ अवनी बदेर ने इसे खरीदा। प्रॉपर्टी 418 स्क्वॉयर मीटर में फैली है। ये बंगला बिग बी की मां तेजी बच्चन के नाम पर रजिस्टर्ड था। मुंबई में अमिताभ के पहले ही 5 बंगले हैं। अमिताभ अपने परिवार के साथ जलसा में रहते हैं।