KGF में रहा बेस्ट एक्शन; बेस्ट कोरियोग्राफर क्रूति महेश मिद्या और ज्योति तोमर रहीं
Image Credit: Twitter@PIB_India
बेस्ट एक्शन: 'KGF' और 'Awe', बेस्ट कोरियोग्राफर: घूमर गाने के लिए क्रूति महेश मिद्या और ज्योति तोमर को, बेस्ट डायलॉग: तारीख (बंगाली); नॉन फिक्शन फिल्मों में स्पेशल मेंशन अवॉर्ड: डायरेक्टर सागर पुराणिक को महान हुतात्मा के लिए, रमण दुंपाल को ग्लो वॉर्म इन ए जंगल के लिए, समीर साधवानी और किशोर साधवानी को लड्डू के लिए। बेस्ट नरेशन: फिल्म मधुबनी को द स्टेशन ऑफ कलर के लिए। आवाज थी दीपक अग्निहोत्री और उर्विजा उपाध्याय की।