बर्थडे स्पेशल: ड्रग्स का सेवन, भाई को किस और 3 नाकाम शादी के बावजूद एंजेलिना हैं कामयाब एक्ट्रेस
Image Credit: Hello giggles
4 जून, 1975 को लॉस एंजेलिस में जन्मी एंजेलिना जोली का आज बर्थडे है। 16 साल की उम्र में बतौर फैशन मॉडल करियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस ने 14 की उम्र में वर्जिनिटी खोई। 20 साल की उम्र तक हर तरह के ड्रग्स का सेवन किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मुझे अपने भाई जेम्स हैवन से प्यार है।' इसके करीब तीन महीने बाद उन्हें भाई के साथ लिप-लॉक करते हुए देखा गया था।