फिल्मफेयर अवॉर्ड्स: बेस्ट डेब्यू एक्टर मेल का अवॉर्ड एहान भट्ट को 99 सॉन्ग्स के लिए मिला
Image Credit: Shortpedia
बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड कौसर मुनीर को फिल्म '83' के सॉन्ग लहरा दो के लिए, बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड शुभेंदु भट्टाचार्य और रितेश को फिल्म सरदार उधम के लिए, बेस्ट डायलॉग का अवॉर्ड वरुण ग्रोवर और दिबाकर बनर्जी को फिल्म संदीप और पिंकी फरार के लिए, बेस्ट डेब्यू एक्टर फीमेल का अवॉर्ड शरवरी वाघ को बंटी और बबली के लिए और बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड सीमा पाहवा को रामप्रसाद की तेरहवीं के लिए मिला।