संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का 73 वर्ष की उम्र में निधन
Image Credit: Greater Kashmir
73 वर्षीय संतूर वादक भजन सोपोरी का गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में गुरुवार को निधन हुआ। सोपोरी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे सौरभ तथा अभय हैं। दोनों पुत्र भी संतूर वादक हैं। उन्हें कई पुरस्कारों से नवाज़ा गया था। इनमें पद्म श्री, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और जम्मू कश्मीर स्टेट लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड शामिल है। उन्होंने पश्चिमी शास्त्रीय संगीत वाशिंगटन विश्वविद्यालय से और हिंदुस्तानी संगीत पिता और दादा से सीखा था।