'द गॉडफादर' फेम जेम्स कान का 82 साल की उम्र में निधन
Image Credit: Bloomberg
'काउंटडाउन', 'द रेन पीपल', 'फनी लेडी' और 'द गॉडफादर' जैसी फिल्मों में दिख चुके अभिनेता जेम्स कान का 82 साल की उम्र में निधन हुआ। उनके परिवार ने लिखा कि हमे बड़े ही दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि जिम्मी का 6 जुलाई की शाम निधन हो गया। हम फैन्स और शुभचिंतकों की संवेदनाओं का सम्मान करते हैं। इस मुश्किल समय में परिवार की निजता का ध्यान रखें।