फिर सबा आजाद का हाथ थामे दिखे ऋतिक रोशन, कैमरे देख छिपाया मुंह
Image Credit: Newsbyte
ऋतिक रोशन पिछले काफी समय से अभिनेत्री सबा आजाद के साथ अपने खास रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दोनों की डेटिंग की खबरों से गपशप गली गुलजार है। हालांकि, किसी ने भी अपने अफेयर की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब एक बार फिर ऋतिक और सबा का अफेयर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। दोनों को हाल ही में एक-दूसरे का हाथ थामे देखा गया।