बर्थडे स्पेशल: 6 साल की उम्र में पहला फोटोशूट कराने वाली डायना पेंटी ने इस फिल्म से किया था डेब्यू
Image Credit: Shortpedia
डायना पेंटी 2 नवंबर 1985 को मुंबई के एक पारसी परिवार में जन्मीं। कॉलेज में रहते हुए डायना ने बतौर मॉडल कई विज्ञापन कंपनियों के लिए काम किया। डायना पहली ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने मेबलीन के एड में दीपिका को रिप्लेस किया। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में फिल्म कॉकटेल से की। उन्होंने हैप्पी भाग जाएगी, लखनऊ सेंट्रल, परमाणू और हैप्पी फिर भाग जाएगी फिल्म कीं।