आज ही जन्मीं थीं हाइजैक फ्लाइट में आतंकियों का सामना करने वाली नीरजा भनोट, पाक ने भी किया जिसे सलाम
Image Credit: Shortpedia
7 सितंबर 1963 को जन्मीं नीरजा की 19 साल की उम्र में शादी हुई। घरेलू हिंसा पर पति को छोड़कर फ्लाइट अटेंडेंट बनीं। 5 सितंबर 1986 को 380 यात्री और 13 क्रू मेंबर्स की पैन एएम 73 फ्लाइट को कराची एयरपोर्ट पर आतंकियों ने हाईजैक किया। नीरजा ने सूझबूझ से कई यात्री बचाए। अंत में 3 बच्चों को बचाते हुए नीरजा को आतंकियों ने मार डाला। पर्दे पर सोनम कपूर ने उनका किरदार निभाया था।