चार साल तक गंभीर बीमारी से जूझी थीं स्नेहा उल्लाल, कभी ऐश्वर्या से हुई थी तुलना
Image Credit: Shortpedia
18 दिसम्बर 1987 को मशकट में जन्मी स्नेहा उल्लाल आज 34वां जन्मदिन मना रही हैं। स्नेहा ने करियर की शुरुआत 2005 में फिल्म 'लकी-नो टाइम फॉर लव' से की थी। इस फिल्म से सलमान खान ने स्नेहा को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। वो ऑक्टोइम्यून डिसऑर्डर बीमारी के चलते चार साल तक पैरों पर खड़ी नहीं हो पाई थीं। ये ब्लड से जुड़ी बीमारी है। हालांकि अब वो ठीक हैं।