आज है सुनील दत्त की बर्थ एनिवर्सरी, रेडियो इंटरव्यू में नरगिस से नहीं पूछ सके थे कोई सवाल
Image Credit: Shortpedia
आज दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त की बर्थ एनिवर्सरी है। 6 जून 1929 को झेलम में जन्मे सुनील सीलोन रेडियो में बतौर रेडियो जॉकी काम करने के बाद फिल्मों में आए थे। सुनील दत्त अभिनेता संजय दत्त के पिता हैं। सुनील दत्त ने नरगिस से शादी की थी। दोनों 'दो बीघा जमीन' के सेट पर मिले। उसके बाद 'मदर इंडिया' में साथ काम किया 25 मई 2005 को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ।