उन्नाव में 3 नाबालिग लड़कियां खेत में बंधी हुई बेहोश मिलीं, दो की मौत
Image Credit: Shortpedia
कल उन्नाव के बबुराहा टोला गांव में 3 नाबालिग लड़कियां खेत में बंधी हुई बेहोश मिलीं। इनमें से 2 की मौत हुई। तीसरी कानपुर रैफर की गई। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस ने पॉइजनिंग की आशंका जताई। पासी समुदाय की इन लड़कियों की उम्र 13, 16 और 17 साल है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी। जांच के लिए छह टीमें बनाई गई हैं।