फ्लोरिडा की सुपरमार्केट में बंदूकधारी ने दो की हत्या कर की खुदकुशी
Image Credit: Shortpedia
फ्लोरिडा की एक सुपरमार्केट में हालिया गोलीबारी में 3 मौतें हुई। मृतकों में बंदूकधारी भी शामिल है। पाम बीच काउंटी शैरिफ दफ्तर की प्रवक्ता टेरी बारबेरा ने एक बयान में बताया कि रॉयल पाम बीच में पब्लिक्स सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चे की मौत हुई। उन्होंने ये नहीं बताया कि गोलीबारी करने वाला पुरुष था या महिला, लेकिन यह कहा कि वह भी तीन मृतकों में शामिल है।