अब ईदगाह स्टेशन होगा आगरा का तीसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, बदल सकता है नाम
Image Credit: India rail info
आगरा कैंट, आगरा फोर्ट के बाद अब ईदगाह स्टेशन आगरा का तीसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बनेगा। इसका नाम बदलने पर भी विचार हो रहा है। दरअसल, ईदगाह से बांदीकुई के बीच डबल लाइन को मंजूरी मिल गई है। डबल लाइन होने के बाद ईदगाह स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव व सुविधाएं बढ़ेंगी। बता दें रेलवे स्टेशन पर अभी केवल एक फुटओवर ब्रिज, तीन प्लेटफार्म और दो निकास द्वार हैं।