जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए 13,000 परिवार होंगे स्थानांतरित
Image Credit: NBT
जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे चरण के विकास से लगभग 18,500 परिवार प्रभावित होंगे और उनमें से 13,000 से अधिक को स्थानांतरित करना होगा। विधायक ने कहा कि स्थानांतरित किए जाने वाले परिवारों के पास पुनर्वास के लिए दो विकल्प होंगे - फलेदा कट के पास और मॉडलपुर में, इन दोनों जगहों पर वो शिफ्ट होंगे, जोकि एयरपोर्ट के पास हैं।