इमरान खान ने पीएम शहबाज शरीफ को बताया क्राइम मिनिस्टर
Image Credit: Geo TV
पाकिस्तान पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची। लेकिन इमरान वहां नहीं थे। इस बीच इमरान लाहौर में बोले- हमारा मुल्क दुनिया के सामने जलील हो रहा है। वो क्राइम मिनिस्टर दुनिया से पैसे मांगता फिर रहा है और लोग उसे ठुकरा रहे हैं। 28 फरवरी को इस्लामाबाद सेशन कोर्ट ने इमरान को तोशाखाना के करोड़ों रुपए के गिफ्ट बेहद सस्ते दामों में बेचने का आरोपी माना था।