मुक्तदा अल-सदर का राजनीति से सन्यास, ईरान में समर्थकों ने भड़काई हिंसा
Image Credit: Amar Ujala
मुक्तदा अल-सदर के राजनीति से सन्यास के ऐलान के बाद से ईरान में हिंसा भड़की। इस बीच, उनके नाराज समर्थक सरकारी महल पहुंचे। राजधानी में प्रदर्शनकारी उग्र हुए। दंगे जैसे हालात पनपे। समर्थकों और सुरक्षाबलों की झड़प में मरने वालों की संख्या 20 हुई। इराकी सेना ने सोमवार को चार बजे शाम से देशव्यापी कर्फ्यू का ऐलान किया। इराक के प्रभावशाली शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर ने सोमवार को राजनीति से सन्यास का ऐलान किया था।