मिजोरम में इकलौते बीजेपी विधायक बुद्ध धान चकमा को एक साल की जेल
Image Credit: Finax
मिजोरम में भारतीय जनता पार्टी के इकलौते विधायक बुद्ध धान चकमा के साथ ही 12 अन्य नेताओं को भ्रष्टाचार के एक मामले में एक साल की जेल की सजा सुनाई गई है। स्पेशल जज वनलालेनमाविया ने तुइचांग के विधायक समेत 13 लोगों को 2013 से 2018 के बीच चकमा स्वायत्त जिला परिषद के 1.37 करोड़ रुपये के गबन के लिए एक साल की ये जेल की सजा सुनाई गई है।