महिला सरपंच ने विधायक पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, सीएम केसीआर से की यह मांग
Image Credit: Siasat
हाल ही में तेलंगाना के हनुमाकोंडा के एक गांव की बीआरएस महिला सरपंच ने आरोप लगाया है कि पार्टी विधायक थाटीकोंडा राजैया ने उनका यौन उत्पीड़न किया और उन्हें धमकी दी। कुरुसपल्ली नव्या प्रवीण ने राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से आगामी चुनावों में राजैया को टिकट नहीं देने की मांग की और साथ ही कहा कि, "अगर राजैया को टिकट मिलता है, तो महिलाओं पर और अत्याचार होंगे।"