शूटिंग विश्व कप में चिंकी को स्वर्ण, मनु भाकर ने जीता कांस्य पदक
Image Credit: Twitter
आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप में महिलाओं में चिंकी यादव ने राही सरनोबत के साथ मनु भाकर को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता। इसी के साथ भारत ने आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप की महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में तीनों पदक जीते। वहीं 19 साल की मनु ने डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर 28 अंक से कांस्य पदक हासिल किया। भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या फिलहाल 9 हो गई है।