क्रिकेटर राहुल चाहर ने ईशानी जौहर संग गोवा में लिए सात फेरे
Image Credit: Instagram
क्रिकेटर राहुल चाहर ने मंगेतर ईशानी जौहर संग शादी रचाई। उन्होंने गोवा में बुधवार को डेस्टिनेशन वेडिंग की। ईशानी एक फैशन डिजाइनर हैं। राहुल ने दिसंबर 2019 में ईशानी जौहर संग सगाई की थी। रिसेप्शन 12 मार्च को आगरा में होगा। राहुल भारत के लिए वनडे और टी-20 मैच खेल चुके हैं। वह अब तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे, लेकिन इस बार वो पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे।