मशहूर फुटबॉलर समर 'बद्रू' बनर्जी का 92 साल की उम्र में निधन
Image Credit: meeri news
भारत के पूर्व प्रसिद्ध फुटबॉलर और ओलंपियन समर बनर्जी, जिन्हें बदरू बनर्जी के नाम से भी जाना जाता है, का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। कोलकाता मैदान में वे बदरू बनर्जी के नाम से प्रसिद्ध हैं। 30 जनवरी 1930 जन्मे समर बनर्जी को समर 'बद्रू' बनर्जी के नाम से जाना जाता था। उन्होंने 1956 के मेलबर्न में समर ओलंपिक में टीम इंडिया की कप्तानी की थी।