मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर को आठ करोड़ में खरीदा
Image Credit: Newsbyte
इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पूरी तरह फिट नहीं हैं और वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि, इसके बावजूद नीलामी के दूसरे दिन उन्हें काफी बड़ी रकम मिली है। आर्चर को मुंबई इंडियंस (MI) ने आठ करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पहले ही साफ कर चुकी है कि आर्चर को खरीदने वाली टीमों को उनके बदले में कोई खिलाड़ी नहीं मिलेगा।