सबसे उम्रदराज IPL क्रिकेटर प्रवीण तांबे पर फिल्म बनाएंगे नीरज पांडे और शीतल भाटिया
Image Credit: Newsbyte
नीरज पांडे और शीतल भाटिया बॉलीवुड के चर्चित फिल्म निर्माता हैं। इन दोनों की जोड़ी ने इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में दी हैं। ये दोनों फ्राइडे फिल्मवर्क्स (फिल्म) और फ्राइडे स्टोरीटेलर्स (डिजिटल कंटेंट) के मालिक भी हैं। अब उन्होंने सुदीप तिवारी के साथ मिलकर भारत के पहले स्पोर्ट्स आधारित कंटेंट कंपनी 'बूटरूम स्पोर्ट्स' को लॉन्च किया है। इसके जरिए उन्होंने सबसे उम्रदराज IPL क्रिकेटर प्रवीण तांबे पर फिल्म बनाने की घोषणा की है।