रोहित शर्मा ने की कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने वाले अश्विन की तारीफ
Image Credit: Blaze Trends
स्पिनर रविचंद्रन अश्विन विश्व क्रिकेट रैंकिंग में शीर्ष 10 में नौंवे नंबर पर काबिज हैं और रोहित की निगाह में वह सर्वकालिक महान गेंदबाज हैं। कप्तान रोहित शर्मा अश्विन की समय के साथ बेहतर होने की काबिलियत से काफी हैरान हैं। रविवार को मिली उपलब्धि के बाद उन्होंने उन्हें ‘सर्वकालिक महान’ गेंदबाज भी करार दिया। रोहित ने कहा, 'इस उपलब्धि को हासिल करना उनके क्रिकेट करियर में बड़ी चीज है।'