WWE ने द ग्रेट खली को Hall of Fame में किया शामिल
Image Credit: Shortpedia
WWE India ने हाल ही में एक वीडियो के जरिए ये बताया है कि द ग्रेट खली को WWE के Hall of Fame में शामिल किया जाएगा। भारतीय रेसलर ने 7 अप्रैल 2006 को SmackDown में एंट्री की थी। खली ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप एक बार ही जीती। 2017 में उन्होंने WWE में फिर से वापसी की। उस दौरान उन्होंने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ जिंदर महल की मदद की थी।