यूईएफए चैंपियंस लीग: रियाल मैड्रिड ने पेरिस सेंट जर्मेन को 3-1 से हराया
Image Credit: Dailymail
यूईएफए चैंपियंस लीग में बुधवार रात रियाल मैड्रिड ने पेरिस सेंट जर्मेन को 3-1 से हराया। पीएसजी ने पहला लेग 1-0 से जीता था। लेकिन रियाल मैड्रिड के कप्तान करीम बेंजेमा ने 17 मिनट में पासा पलट दिया। कप्तान बेंजेमा ने 61वें मिनट में पीएसजी के गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुम्मा की गलती का फायदा उठाया और पहला गोल दाग दिया। इसके बाद 106 सेकंड में बेंजेमा ने दो गोल दाग दिए।