जोशुआ को हराकर फिर विश्व हैवीवेट चैंपियन बने उसिक
Image Credit: my khel
यूक्रेन के मुक्केबाज ऑलेक्जेंडर उसिक ने किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट्स सिटी में एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड के एंथनी जोशुआ पर विभाजित निर्णय से जीत दर्ज करके अपना विश्व हैवीवेट खिताब बरकरार रखा। शनिवार को हुए इस मुकाबले में जब जज अपना फैसला सुना रहे थे तब इन दोनों मुक्केबाजों ने यूक्रेन का ध्वज उठा रखा था। उसिक को जब विजेता घोषित किया गया तो उन्होंने झंडे से अपना मुंह ढक लिया।