30000 कंप्यूटरों में सेंधमारी करके हैकर्स ने मांगी 33.12 करोड़ रुपये की फिरौती
Image Credit: Shortpedia
चुराई हुईं संवेदनशील कॉर्पोरेट फाइल्स को वापस लेने के लिए अमेरिकी ट्रैवल मैनेजमेंट फर्म CWT को हैकर्स को 4.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 33.12 करोड़ रुपये की फिरौती देनी पड़ी। 30,000 ऑफ-लाइन कंप्यूटरों से संवेदनशील फाइल्स चुराकर हैकर्स ने कंपनी को चैटबॉक्स में मैसेज भेजकर फिरौती मांगी। हैकर्स ने 27 जुलाई को मैसेज भेजा। कंपनी ने 28 जुलाई को भुगतान किया। हैकरों की मांग पर भुगतान बिटक्वॉइन में किया गया।