चक्रवात में फंसी 38 भारतीयों को नौसेना ने बचाया सुरक्षित
Image Credit: uttam hindu
भारतीय नौसेना के जांबाज जवानों ने यमन के सोकोट्रा द्वीप पर चक्रवात के कारण पिछले 10 दिनों से फंसे 38 भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि इन भारतीयों को बचाने के लिए नौसेना ने निस्तार अभियान चलाया था. अब इन्हें नौसेना के विमान सुनयना के जरिये सुरक्षित भारत लाने की तैयारी की जा रही है. साथ ही इन्हें स्वास्थ्य देखभाल और इनके घरवालों से भी संपर्क करने की कोशिश की गयी है.