अमेरिका में 5G रोलआउट के बीच बोइंग ने एयर इंडिया को दी B777 के संचालन की अनुमति
Image Credit: mint
बोइंग ने एयर इंडिया को अमेरिका में B777 के संचालन की मंजूरी दी। बता दें कि एक हफ्ते पहले फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने चेताया था कि 5G के चलते B777 विमान पर प्रभाव पड़ सकता है और ये सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाने वाला एयरक्राफ्ट है। दरअसल, अमेरिकी एयरपोर्ट्स के पास 5G नेटवर्क से जुड़े खतरे को देखते हुए कई एयरलाइन कंपनियों ने अपनी कुछ उड़ानों को रद्द कर दिया था।