नवांशहर के पास मिग-29 विमान क्रैश, पैराशूट के जरिए पायलटों ने बचाई जान
Image Credit: shortpedia
नवांशहर के पास आज सुबह वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-29 तकनीकी गड़बड़ी के कारण क्रैश हो गया। विमान के दोनों पायलट पैराशूट के जरिये कूूूद गए। दोनों पायलट सुरक्षित हैं। वहीं विमान के क्रैश होने से खेतों में आग लग गई। मौके पर वायुसेना व पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। ट्रेनिंग के दौरान मिग-29 में तकनीकी खराबी होने से प्लेन क्रैश होने की संभावनाएं जताई गई हैं।