आज ही 1951 में सोमनाथ मंदिर का हुआ था उद्घाटन, महमूद गजनी ने इसे 1025 में तोड़ा था
Image Credit: Shortpedia
आज ही के दिन साल 1951 में गुजरात के सोमनाथ मंदिर का उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने किया था। इस प्राचीन मंदिर को महमूद गजनी ने आक्रमण करके साल 1025 में तोड़ दिया था। कई विदेशी आक्रांताओं के हमले झेल चुका मंदिर आज भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। सोमनाथ मन्दिर सूर्य मन्दिर का पर्याय है। गुजरात के काठियावाड़ में अरब सागर तट पर मंदिर स्थित है।