एन. श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ तमिलनाडु क्रिकेट संघ की अध्यक्ष चुनीं गईं
Image Credit: Shortpedia
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ आज निर्विरोध रुप से तमिलनाडु क्रिकेट संघ की अध्यक्ष चुनीं गईं, जिससे वो बीसीसीआई की राज्य इकाई की पहली महिला प्रमुख बनीं। रूपा, गुरुनाथ मयप्पन की पत्नी हैं, जिनपर 2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के चलते आजीवन प्रतिबंध लगा। वहीं उपाध्यक्ष: टीजे श्रीनिवासराज, डॉ. पी अशोक सिगमानी, सचिव: आरएस रामासामी, संयुक्त सचिव: के.ए. शंकर, सहायक सचिव: एन. वेंकटरमन, कोषाध्यक्ष: जे पार्थसारथी बने।