Jawa Motorcycles की बुकिंग जल्द होगी शुरु, 15 नवंबर को नई Jawa Bike होगी लॉन्च
Image Credit: carandbike
Jawa मोटरसाइकिल इस वीक 15 नवबंर को लॉन्च होने जा रही है। इस दिन फर्स्ट जेनेरेशन Jawa मोटरसाइकिल का ग्लोबल डेब्यू होगा। लॉन्चिंग के साथ ही मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू हो जाएगी। इसके लिए www.jawamotorcycles.com पर रजिस्ट्रेशन होगा, जहां से बुकिंग डेट, अमाउंट, अपडेट और एनाउंसमेंट की जानकारी मिलेगी। इसमें 293 CC का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन मिलेगा। बता दें ये इंजन 27hp की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।