पेरिस से लॉस एंजिलिस जा रहे एयर फ्रांस के विमान हुआ खराब, कनाडा में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
Shortpedia
Content Team
शनिवार को पेरिस से लॉस एंजिलिस जा रहे एयर फ्रांस के विमान एयरबस ए380 के इंजन में गड़बड़ी की वजह से दोपहर करीब 1:40 बजे कनाडा के लैब्राडोर में गूज बे हवाई अड्डे पर आनन-फानन में लैंडिंग करानी पड़ी। विमान उड़ने के 6 घंटे तक ठीक चलता रहा फिर बाद मे एक विस्फोट जैसी आवाज सुनाई पड़ी जिसके कारण विमान को कनाडा की और मोड़ दिया गया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक विमान के चार में से एक इंजन खराब होने के बाद रनवे पर मलबा फैल गया.