लॉकडाउन के बाद भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनी Hero Splendor
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
लॉकडाउन के बाद से ऑटोसेक्टर में बढ़त देखी जा रही है। जून से लेकर अगस्त तक सभी कंपनियों की बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई। ऐसे में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल Hero Splendor है, जिसकी अगस्त में बिक्री 2,32,301 यूनिट्स हुई है। दूसरे नंबर पर Hero HF Deluxe है, जिसकी अगस्त में बिक्री 1,77,168 हुई। नंबर 3 पर है Honda की CB Shine, जिसकी भारत में बिक्री 106133 यूनिट्स हुई है।