ऑटो एक्सपो में 200 kmph रफ्तार वाली इलेक्ट्रिक बाइक पेश
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Hindustan
ऑटो एक्सपो 2023 में शुक्रवार को दुनिया के पहले सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से लेकर भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक रेसिंग बाइक पेश की गई। जहां सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर अपने राइडर को गिरने नहीं देता है, तो नई E-बाइक में 200 kmph तक की रफ्तार मिल सकती है। देश के कई बड़े टू व्हीलर निर्माता जैसे हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, TVS, बजाज, रॉयल एनफील्ड और यामाहा इस शो में शामिल नहीं हुए।