कोरोना संक्रमण के चलते अब AIMExpo 2021 हुआ रद्द
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
कोरोना महामारी के कारण 2021 में होने वाले American International Motorcycle Expo को रद्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक अगले साल इस शो का आयोजन नहीं किया जाएगा। बता दें महामारी की वजह से कई इंटरनेशल ऑटोमोबाइल शो रद्द हो चुके हैं। Milan में होने वाले यूरोप के सबसे लोकप्रिय EICMA show और Tokyo Motorcycle Show का 48वां एडिशन भी कोरोना संक्रमण के कारण रद्द किया जा चुका है।