IIT स्टूडेंट्स की F1 कार और इलेक्ट्रिक बाइक ऑटो एक्सपो में लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
AMU के 21 छात्रों ने F1 रेसिंग कार का प्रोजेक्ट SAE ZHCET ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया। ये इंटरनल कम्बशन कार 1 साल में बनी हैं। दूसरी ओर शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी 100 किलोमीटर से ज्यादा रेंज वाली हबलेस व्हील इलेक्ट्रिक बाइक ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च की। बाइक में 60 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी है। ये बाइक 45-90 Kmph. की रफ्तार से चल सकती है।
