Altigreen ने Exponent Energy से मिलाया हाथ, दुनिया के सबसे तेज चार्ज करने वाले EV का होगा निर्माण
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Financial Express
कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर Altigreen ने Exponent Energy के साथ साझेदारी की। जिसके तहत तिपहिया कार्गो EV neEV का नया वैरिएंट लॉन्च होगा। जिसकी शुरुआती कीमत 3,55,000 रुपये होगी। neEV Tez वैरिएंट में 8.2kWh बैटरी पैक मिलेगा। यह एक्सपोनेंट के ई-पंप चार्जिंग नेटवर्क पर 15 मिनट में 0 से 100 फीसदी तक चार्ज हो सकती है। कंपनी के मुताबिक, यह दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला इलेक्ट्रिक वाहन है।
