2024 तक कार बनाएगी एपल, असेंबलिंग के लिए मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर की मदद लेगी कंपनी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
एपल ने 2024 तक कार उत्पादन का लक्ष्य रखा है। कंपनी इसमें खुद की बनाई बैटरी तकनीक का इस्तेमाल करेगी। एपल इस कदम से अल्फाबेट इंक के वेमो जैसे प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती देगा। वेमो ने ड्राइवरलेस राइड हेलिंग सर्विस के लिए यात्रियों को ले जाने के लिए रोबो-टैक्सी का निर्माण किया है। कार में लिडार सेंसर शामिल होंगे, जो सेल्फ-ड्राइविंग कारों को सड़क के 3D व्यू लेने में मदद करेगा।