Apple की ट्रैकिंग डिवाइस AirTags से कार चोरी की घटनाएं बढ़ीं, इस तरह बचें
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: notebook check
Apple की ट्रैकिंग डिवाइस AirTags की मदद से कार चोरी हो रही हैं। दरअसल, चोर कार में AirTags छिपा देते हैं, उसके बाद कार को ट्रैक करके चुरा लेते हैं। अगर कोई संदिग्ध एयरटैग मिले तो उसे आईफोन या NFC सपोर्ट वाली डिवाइस से डिसेबल कर सकते हैं। AirTags जब पेयर डिवाइस से कनेक्ट नहीं होता तो इसमें से आवाज आती है जिसकी मदद से आप इसे पकड़ सकते हैं।
