अशोक लीलैंड ने लॉन्च किया पहला LCV बड़ा दोस्त, दो वेरिएंट में होगा उपलब्ध
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Ashok Leyland ने BADA DOST लाइट कमर्शियल व्हीकल लॉन्च कर दिया है। बता दें LCV सेगमेंट में ये कंपनी का पहला प्रोडक्ट है। बड़ा दोस्त नये BS6 इंजन से लैस है। इसकी कीमत 7.75 लाख रुपए रखी गई है। इसको दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिनमें i4 और i3 शामिल हैं। इसे भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में बेचा जाएगा। इसमें राइट और लेफ्ट हैंड ड्राइव का ऑप्शन दिया जाएगा।