अब अहमदाबाद में खुुला Ather Energy का रिटेल आउटलेट, सिंगल चार्ज में चलते हैं 116 किलोमीटर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
बेंगलुरु स्थित दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ather Enery ने अपना नया रिटेल शोरूम अहमदाबाद में खोला। खरीददार 1.42 लाख रुपये कीमत वाले Ather 450X Plus और 1. 61 लाख रुपये कीमत वाले 450X Pro की प्री-बुकिंग के लिए शोरूम जा सकेंगे। स्कूटर सिंगल चार्ज में 116 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है और अपने फास्ट चार्जिंग की बदौलत 10 मिनट में 15 किलोमीटर चलने के लिए चार्ज होता है।
