भारत में Audi A4 सेडान का लॉन्च हुआ एंट्री लेवल मॉडल, शुरुआती कीमत 39.99 लाख रुपये
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: evo india
जर्मन कार निर्माता कंपनी ऑडी ने A4 के नए वैरिएंट ऑडी A4 Premium के लॉन्च की घोषणा की है। ऑडी A4 5वीं जनरेशन में नये डिजाइन और दमदार 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, और इसका इंजन 190 एचपी की पॉवर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। Audi A4 प्रीमियम मौजूदा लाइन अप में जुड़ी है, जिसमें A4 प्रीमियम प्लस और A4 टेक्नोलॉजी वैरिएंट्स शामिल हैं।