Audi India ने लॉन्च किया नया ऐप, मिलेंगी सर्विसिंग से लेकर टेस्ट ड्राइव जैसी सुविधाएं
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Audi India ने आज अपने मौजूदा ग्राहक के लिए एक ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप MyAudi Connect ऐप का अपडेट वर्जन है। इस ऐप की मदद से मौजूदा कार ग्राहक और कार खरीदने के इच्छुक लोग आफ्टरसेल्स प्रोडक्ट्स और रोड साइड असिस्टेंस जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। ऐप की मदद से ऑडी कार की टेस्ट ड्राइव भी बुक की जा सकती है और ऑडी मर्चेंडाइज भी खरीदे जा सकते हैं।